नई दिल्ली : दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम करीब 7:49 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई।
इसे भी पढ़ें :-राज्यपाल डेका ने घायल जवानों का जाना कुशलछेम
अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। कल भी भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में ही था। तब रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 दर्ज की गई थी।