Earthquake : अंडमान सागर में तीन बार महसूस किए भूकंप के झटके, कांप उठी धरती, जानें तीव्रता

0
264
Earthquake : अंडमान सागर में तीन बार महसूस किए भूकंप के झटके, कांप उठी धरती, जानें तीव्रता

नई दिल्ली : भारत के समंदर वाले इलाके में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी जानकारी दी. एनसीएस के अनुसार, दोपहर के दोपहर के 3 बजकर 47 मिनट पर द्वीपीय हिस्सा अंडमान-निकोबार के अंडमान सागर में एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिपोर्ट के अनुसार, 5.2, 4.4 और फिर शाम 6 बजकर 42 मिनट पर 4.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी डेटा के अनुसार, भूकंप का केंद्र 8.97 अक्षांश और 94.24 देशांतर पर स्थित था, जो 61 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. यह घटना समीक्षा के बाद पुष्टि की गई. इसे ज्यादा नुकसान करने वाला तीव्रता नहीं बताया गया. NCS के अनुसार, भूकंप के झटके दोपहर और शाम के समय महसूस किए गए, लेकिन अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें :-बिलासपुर : ऐसा प्रबंधन करें कि सड़कों पर न दिखे मवेशी : कलेक्टर संजय अग्रवाल

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है. पिछले 24 घंटों में क्षेत्र में कई छोटे-मोटे भूकंप दर्ज किए गए, जिसमें 4.7 और 4.3 तीव्रता के झटके भी शामिल हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि अंडमान सागर में भूकंप का कारण टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधि हो सकती है, जो इस क्षेत्र को भूकंप संवेदनशील बनाती है. लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here