नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने ‘आप’ सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक़ केंद्रीय एजेंसी AAP नेता को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर सकती है.
वहीँ, संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके घरवालों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हुई मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. सीएम केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ संजय सिंह के घरवालों से मुलाकात की. संजय सिंह को शराब नीति मामले में ईडी की ओर से 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है.