रांची. झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी 25 अगस्त की सुबह-सुबह हुई है. दरअसल झारखंड के राजनीतिक गलियारों से लेकर वहां के ब्यूरोक्रेसी में प्रेम प्रकाश काफी चर्चित चेहरा के तौर पर जाना जाता है. इस आरोपी पर आरोप है कि इसने अपने राजनीतिक कनेक्शन और ब्यूरोक्रेसी संबंध का दुरूपयोग करते हुए पिछले कई सालों से अवैध तौर पर खनन सहित अन्य फर्जीवाड़े को अंजाम देते हुए , मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को अंजाम दे रहा था.
लिहाजा इस मामले में अवैध टेंडर और खनन से जुड़े मामले की जब पड़ताल की गई तब इसका नाम पंकज मिश्रा सहित कई अन्य आरोपियों के साथ जुड़ता हुआ पाया गया. इसके साथ ही इसके खिलाफ कई महीनों तक तफ़्तीश के बाद 24 अगस्त को झारखंड, बिहार, तमिलनाडु, दिल्ली के करीब 17 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया उसके बाद देर रात तक ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद आखिरकार प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
24 अगस्त को ईडी के तफ़्तीश करने वाली टीम जब प्रेम प्रकाश के रांची स्थित आवास पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी. उस वक्त अचानक ईडी अधिकारियों खुद बेहद आश्चर्यचकित हो गए जब एक अलमारी में दो AK-47 हथियारों को और काफी उसके कारतूस को देखा ,उसके बाद इस मामले की औपचारिक तौर पर जानकरी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दी गई. हालांकि बाद में झारखंड पुलिस के द्वारा बाद में ये ऐलान किया गया कि वो हथियार झारखंड पुलिस के दो जवानों का है ,जो वहां रखवाया गया था. लेकिन, ये मामला जितना आसान लग रहा है ईडी के अधिकारी उसे उतना आसान नहीं मान रहे हैं. जांच एजेंसी उस हथियार को प्रेम प्रकाश के आवास में रखने संबंधित अन्य जानकारियों को भी बाद में खंगालने वाली है.