ED Raid : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की है. जांच टीम शुक्रवार सुबह भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर पहुंची. बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम तीन गाड़ियों में भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित घर पर पहुंची है और छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, जांच टीम सुबह करीब 6 बजे भूपेश बघेल के आवास पर पहुंची.
शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की है। बघेल के निवास में ED के करीब 12 अधिकारी पहुंचे हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें :-खाद्य विभाग की अवैध घरेलू गैस सिलेंडर पर बड़ी कार्रवाई,1619 नग गैस सिलेंडर जब्त
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि ‘ED’ आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है।
बताया जा रहा है कि शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के सिलसिले में छापे मारी गई है। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन भी है। छापेमारी के बीच जिलेभर से फोर्स मंगाई गई है, जिससे हालात बिगड़ने न पाए।
वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज फिर डबल इंजन ने विपक्ष का गला घोंटने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी है। आज उनके निवास पर ईडी भेज दी गई है।
इसे भी पढ़ें :-निजी विश्वविद्यालय केवल डिग्री न बांटें, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें – राज्यपाल डेका
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा कि 32 हजार का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ के समोसा घोटाले और लगातार अपनी किरकिरी से विष्णु बौखला गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के घर पर ईडी भेजकर विपक्ष को चुप कराए जाने की साजिश है।
कांग्रेस ने कहा कि आज अडानी के पेड़ कटाई का मुद्दा विधानसभा में जोर शोर से उठाने जा रहे थे, उससे पहले साहब ने अपना खेल खेल दिया। गजब की सेवादारी है।