Employment Fair: PM मोदी की युवाओं को बड़ी सौगात, 51000 को नियुक्ति पत्र दिए

0
366

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को रोजगार मेले के तहत 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा. पीएम मोदी इस रोजगार मेले कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए हैं. यह रोजगार मेला देशभर में 37 स्थानों पर आयोजित किया गया है. बता दें कि इस मेले के तहत केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश में भर्तियां हो रही हैं. पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल नव-नियुक्त कर्मचारियों को संबोधित किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिवाली में अभी कुछ ही वक्त बाकी है. लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50,000 युवाओं के परिवार के लिए यह मौका दिवाली से जरा भी कम नहीं है, आपने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. इसके लिए आप सभी नौजवान साथी और विशेष कर हमारी बेटियां बधाई की पात्र हैं. आपके परिवार को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here