ट्रक की चपेट में आने से इंजीनियरिंग के छात्र मौत…

0
184

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से इंजीनियरिंग के 23 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ‘बिरसा इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी’ (बीआईटी) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियंिरग का तृतीय वर्ष का छात्र अविनाश प्रियदर्शी बुधवार शाम को करीब साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल से अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहा था। तभी ंिसदरी-झरिया रोड पर कांड्रा के पास उसकी मोटरसाइकिल सड़क से फिसल गई।

गौशाला पुलिस थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘प्रियदर्शी सड़क पर गिर गया और विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही परिजन व संस्थान के छात्र मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ंिसदरी-झरिया रोड जाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर जाम हटाया गया।
कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा छात्र के अंतिम संस्कार के लिए 75,000 रुपये दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here