राजकोट: कुलदीप यादव (77 रन देकर दो विकेट) ने लय हासिल कर भारत को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में दबदबा बनाने में मदद की जिससे इंग्लैंड की टीम शनिवार को लंच तक पांच विकेट पर 290 रन बनाकर जूझ रही थी।
बेन स्टोक्स 39 और बेन फोक्स छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पहली पारी के हिसाब से अभी इंग्लैंड की टीम 155 रन से पीछे चल रही है। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 207 रन से खेलना शुरू किया। उसके बल्लेबाज भी अपने विकेट गंवाने के दोषी रहे। कुलदीप और जसप्रीत बुमराह (54 रन देकर एक विकेट) ने लगभग हर गेंद पर मेहमान टीम पर दबाव बनाये रखा।
रविचंद्रन अश्विन को शुक्रवार देर रात परिवार में चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण टेस्ट से हटना पड़ा जो भारतीय टीम के एक बड़ा झटका था। अश्विन की अनुपस्थिति में कुलदीप और बुमराह ने अपनी सटीक गेंदबाजी से टीम की मदद की। इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट (18) बुमराह की गेंद पर रिवर्स शॉट खेलकर दूसरी स्लिप में खड़े यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे। 21 पारियों में यह नौवीं दफा है जब बुमराह ने इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज का विकेट झटका है।
रूट के इस आसान विकेट के तुरंत बाद कुलदीप ने जॉनी बेयरस्टो (शून्य) को खाता भी नहीं खोलने दिया। बेयरस्टो तेजी से टर्न लेती गेंद को बैकफुट में खेलकर पगबाधा आउट हुए। बेयरस्टो ने हालांकि रिव्यू लिया लेकिन यह भारतीय टीम के पक्ष में ही रहा। इस तरह इंग्लैंड के इस खिलाड़ी टीम का एक रिव्यू खराब कर दिया।
बेन डकेट को किस्मत का साथ मिला जब 45वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर गलत टाइम किये हुए रिवर्स स्वीप शॉट पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट होने से बच गये जो उनकी ऊंगलियों से निकल गया। इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने फिर अपने 150 रन पूरे किये।
शुरूआती दो झटकों से इंग्लैंड पर दबाव बढ़ गया था। लेकिन मेहमान टीम ने मौका मिलते ही फिर से तेजी से खेलना शुरू किया और स्टोक्स ने कुछ चौके जमाये। लेकिन तभी डकेट एक खराब शॉट खेल बैठे। कुलदीप ने डकेट को बहुत वाइड गेंद फेंकी और इस बल्लेबाज ने बल्ले के निचले किनारे से सीधे कवर पर शॉट लगाया और शुभमन गिल ने आसान कैच पकड़ लिया। इस तरह डकेट ने 153 रन की शानदार पारी के दौरान 151 गेंद खेलते हुए 23 चौके और दो छक्के जमाये।