होरी जैसवाल
वाराणसी/रायपुर : यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 संपूर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 18 जून से आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग एक महीने का समय बचा है, इसलिए परीक्षा में सफल होने के लिए उन्हें एक सुनियोजित रणनीति बनानी चाहिए।
परीक्षा में कुछ बदलाव: परीक्षा के तीन उद्देश्य है- देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में पीएचडी के कोर्स में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप तथा असिस्टेंट प्रोफेसर योग्यता सुनिश्चित करना, यह परीक्षा अब पेन पेपर के माध्यम से होगी और 4 वर्षीय यूजी के अंतिम सेमेस्टर विद्यार्थियों को भी मौका मिलेगा।
पाठ्यक्रम को ध्यान में रखना: पेपर-1 पेपर-2 दोनों को बराबर वरीयता देना, अनुभवी लोगों की मदद लें। एक संतुलित अध्ययन योजना बनाएं। इस परीक्षा के लिए सबसे अहम है, पूरा पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ना, टॉपिक को समझना, यदि कठिनाई हो तो अपने से अधिक अनुभव लोगों की मदद लें।
परीक्षा की रणनीति
• पूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन करें।
• कांसेप्ट मैपिंग करें।
• की- पॉइंट्स बनाएं।
• पूर्ण एवं खंड वाइस मॉक टेस्ट बनाएं।
• विकल्पों के बारे में जाने।
• चर्चा करें।
• विशेषज्ञों की मदद लें।
• क्विक रिवीजन करें।
• पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल करें।
• अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान दें।
• आराम करें और जल्दी रिफ्रेश हो।