नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन से शुक्रवार को तिहाड़ जेल में पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।.
यह भी पढ़ें :-International Grandmasters Chess Tournament : टूर्नामेंट में आयेंगे 15 देशों के 500 से भी ज्यादा शतरंज के खिलाड़ी
अब यह आबकारी नीति वापस ली जा चुकी है। मिली जानकरी के मुताबिक एजेंसी के अधिकारियों ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के अनुसार जैन का बयान दर्ज किया। ईडी ने पूछताछ की अनुमति के लिए एक स्थानीय अदालत का रुख किया था। अदालत ने जांच एजेंसी को 16, 22 और 23 सितंबर को पूछताछ की अनुमति दी।.