शासकीय दूधाधारी बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

0
311
शासकीय दूधाधारी बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

रायपुर : आज दिनांक 03.03.2023 को शासकीय दूधाधारी बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रद्धा गिरोलकर के मार्गदर्शन में महाविद्यालयीन यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी, समाजशास्त्र विभाग एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में तथा एम.जी.एम. नेत्र संस्थान के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न दृष्टिदोषो, आईसाईट, कलरविसन टेस्ट, सब्जेक्टीव रिफ्रेक्शन, स्लिट लैंप एग्सामिनेशन कुशल नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा किया गया।

शिविर में नेत्र सुरक्षा संबंधी जागरूकता व नेत्र परीक्षण की आवश्यकता विषय पर डॉ. मोनालीशा महापात्रा (नेत्र विशेषज्ञ) के द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस शिविर में लगभग 250 छात्राएं एवं 40 महाविद्यालयीन स्टाफ ने अपना नेत्र परीक्षण करवाया। नेत्र सुरक्षा के प्रति छात्राओं में जगरूकता लाने हेतु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगीता रखी गई एवं विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. प्रीति शर्मा (संयोजक यूथ रेडक्रॅास सोसाइटी), डॉ. वैभव आचार्य (सदस्य यूथ रेडक्रॅास सोसाइटी), डॉ. मनीषा महापात्र (प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग) के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमलता साहू (सदस्य यूथ रेडक्रॅास सोसाइटी) एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनिता साहू (सदस्य यूथ रेडक्रॅास सोसाइटी) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कार्यालयीन कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here