मशहूर टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन….

0
333
Death of BJP leader Sonali Phogat: Post mortem to be held in Goa today

मशहूर टिक टॉक स्टार और भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट का मंगलवार सुबह(23 अगस्त) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैं. उन्होंने गोवा में 42 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से उनके फैन्स और परिवार वालें सदमे में हैं. बता दे साल 2016 में उनके पति का निधन हो गया था हालंकि उनकी बेटी बेटी हैं. आज इस लेख में हम सोनाली की नेट वर्थ के बारे में जानेगे.

सोनाली ने साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालाँकि चुनाव में उन्हें कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ हार मिली थी. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के सामने अपनी संपत्ति का ब्यौरा रखा था. जिसके अनुसार सोनाली की चल और अचल कुल 2 करोड़ 74 लाख और 11 हज़ार की संपत्ति थी.

सोनाली ने 3 बैंक खातों में लगभग 5 लाख अधिक रूपए जमा थे जबकि कैश इन हैण्ड लगभग 12 लाख रूपए थे. सोनाली का नॉएडा के सेक्टर 52 में एक आलीशान फ्लैट हैं इसके आलावा हिसार के गंगवा गाँव में उनका एक 117 गज का प्लाट भी हैं.

मशहूर टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट फतेहाबाद जिले के गांव भूथन कलां की रहने वाली थी. उन्होंने हिसार के रहने वाले संजय फोगाट के साथ शादी की थी और दंपत्ति की एक बेटी भी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वर्ष 2016 में सोनाली के पति संजय का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया था.

बता सोनाली हिसार दूरदर्शन के आलावा टीवी जगत के कई फेमस शोज में काम कर चुकी हैं. हालाँकि उन्हें अम्मा सीरियल्स से बड़ी पहचान मिली थी. इसके आलावा वह कई हरियाणवी एलबम में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here