CM बघेल के खिलाफ में पाटन विधानसभा से किसान लोकेंद्र साहू चुनाव लड़ेंगे

0
253
CM बघेल के खिलाफ में पाटन विधानसभा से किसान लोकेंद्र साहू चुनाव लड़ेंगे

बालोद: मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से चुनाव लड़ने के लिए एक किसान लोकेंद्र साहू जो कि बालोद जिला गुंडरदेही विधानसभा के देवगहन गांव के रहने वाले हैं नामांकन पत्र खरीदे हैं।

विदित हो कि लोकेंद्र साहू द्वारा अपने गांव के सड़क किनारे गन्ना खेत में 20 वीर जवान शहीदों का प्रतिमा स्वयं के खर्च से जमीन बेचकर लगवाया जा रहा है। मूर्ति अनावरण हेतु किसान साहू द्वारा दिल्ली जाकर राहुल गांधी को प्रार्थना पत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दिया जा चुका है

तत्पश्चात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं सांसद फूलों देवी नेताम से भी दिल्ली में मिलकर राहुल गांधी से प्रतिमा अनावरण करने निवेदन किया गया था किसान लोकेंद्र साहू का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी कई बार इस विषय में पत्र व्यवहार किया है लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की जवाब नहीं आया है ना ही किसी भी जवाबदार व्यक्ति द्वारा इस विषय में उनसे पूछा गया है

इसी बात से नाराज़ होकर लोकेंद्र साहू ने मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है इस हेतु उनके द्वारा 26 अक्टूबर को दुर्ग जिला कार्यालय जाकर नामांकन पत्र खरीदा गया है एवं नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी चल रही है। किसान लोकेंद्र साहू का कहना है कि शहीदों का सम्मान उनके लिए सर्वोपरि है, जिन शहीदों ने अपनी मातृभूमि के लिए प्राणों की कुर्बानी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here