किसानों को मिल रहा है पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज

0
38
किसानों को मिल रहा है पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज

रायपुर, 10 जुलाई 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं एक ओर धरातल पर उतर रही हैं और किसानों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। यह कहानी सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुनपल्ली के किसान कलमू देवा की है, जिनकी खेती किसानी अब और आसान हो गई है। सरकारी योजनाओं की मदद से उसे समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज मिल रही हैं, वह भी शून्य प्रतिशत ब्याज पर।

कलमू देवा के पास कुल 5 एकड़ जमीन है, जिसमें वे धान की खेती करता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में वृहताकार सेवा सहकारी समिति दुब्बाटोटा से 2 बोरी यूरिया और पहले 6 बोरी धान बीज बिना ब्याज के लिया। सहकारी समिति में सभी प्रकार के रासायनिक उर्वरक जैसे डीएपी, एनपीके, पोटाश और कीटनाशक उपलब्ध हैं, जिससे समय पर खेती शुरू हो सकी है।

कलमू देवा ने बताया कि गांव के सभी किसान सहकारी समिति से समय पर खाद-बीज ले पा रहे हैं। पहले खाद के लिए बहुत परेशानी होती थी, लेकिन अब सोसायटी में रासायनिक खाद और बीज की कमी नहीं है। मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल से आभार प्रकट करता हूँ, जिनकी योजनाओं से हम किसानों को इतनी बड़ी मदद मिल रही है।

गौरतलब है कि सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के 14 गांवों के किसान इस सहकारी समिति से लाभ ले रहे हैं। सरकार की इस पहल से खेती करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुलभ हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here