धान का सही दाम मिलने पर खुशहाल हुए किसान

0
37
धान का सही दाम मिलने पर खुशहाल हुए किसान

रायपुर, 19 नवंबर 2025 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल और प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक खरीदने के फैसले से किसानों में खुशी की लहर है। प्रदेशभर के उपार्जन केंद्रों में किसानों के चेहरे पर संतोष और उत्साह झलक रहा है।

जीपीएम जिले के गौरेला विकासखण्ड के ग्राम नेवसा नवापारा के युवा किसान रूपेश कुमार राठौर इस बदलाव के प्रतीक बन गए हैं। रूपेश ने इस वर्ष 7 एकड़ खेत में धान की फसल तैयार की और धनौली उपार्जन केंद्र में 80 क्विंटल धान विक्रय के लिए लाए हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं टोकन प्राप्त कर उन्हें आसानी से धान बेचने का अवसर मिला।

रूपेश कुमार ने कहा, “सरकार द्वारा समर्थन मूल्य के अलावा अतिरिक्त राशि देने से आमदनी में अच्छा इजाफा हुआ है। अब हम अपनी मेहनत का सही मूल्य पा रहे हैं।” उन्होंने बताया कि इस आमदनी से वे अपने और अपने भाई के विवाह का खर्च वहन करेंगे और यदि धन बचा तो घर निर्माण का सपना भी पूरा करेंगे।

किसानों की सुविधा के लिए शुरू की गई डिजिटल टोकन व्यवस्था की रूपेश ने विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि मोबाइल ऐप से धान विक्रय प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस निर्णय से किसानों का आत्मविश्वास और उम्मीद दोनों बढ़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here