नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) से डरी हुई है। उन्होंने दावा किया कि भगवा संगठन ने अपने प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को हटाने का फैसला कर लिया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल इस समय गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
वहीँ अपने दौरे के दूसरे दिन केजरीवाल ने ट्वीट किया, गुजरात में भाजपा, “आप से डरी हुई है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने सीआर पाटिल को अपनी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला किया है। क्या भाजपा आप से इतना डरती है?”
यह भी पढ़ें :-बीजेपी ने तेलंगाना MLA टी राजा सिंह को किया सस्पेंड, पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी
हालांकि, भाजपा नेता दवे ने एक बयान में कहा कि ऐसा लगता है कि केजरीवाल को ‘दिन में सपने देखने का शौक’ हो गया है। दवे ने कहा, “सीआर पाटिल के बारे में सोचने के बजाय आपको खुद पर ध्यान देना चाहिए।”
वहीं गुजरात भाजपा के प्रवक्ता रुतविज पटेल ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, रेवदीलाल जी, राजनीति और जनसेवा सूत्रों के मुताबिक नहीं हो सकती। भाजपा की जगह आपको अपनी और अपने शराब मंत्री (सिसोदिया) की चिंता करनी चाहिए।
केजरीवाल की यह टिप्पणी तब आई है जब हाल ही में गुजरात में दो कैबिनेट मंत्रियों राजेंद्र त्रिवेदी और पूर्णेश मोदी से उनके राजस्व, सड़क और भवन विभाग छीन लिए गए हैं।
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में नामित पंद्रह लोगों और संस्थाओं में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन्मदिन के अवसर पर परिवार के साथ केक काटा…
गुजरात विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत दिसंबर में होने हैं। केजरीवाल इससे पहले अपनी पार्टी के प्रचार के तहत अक्सर गुजरात का दौरा करते हैं और कई तरह की ‘गारंटी’ देते रहे हैं।
मुफ्त बिजली, कारोबारियों के लिए ‘छापे राज’ से आजादी, 3000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरी और 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह जैसी गारंटी के बाद केजरीवाल ने सोमवार को सभी को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने का वादा किया।
आप नेता केजरीवाल अगस्त में अब तक पांच बार राज्य का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने गिर सोमनाथ जिले के वेरावल और राजकोट में चुनाव प्रचार कर महीने की शुरुआत की थी। अपनी अगली यात्रा के दौरान उन्होंने जामनगर में व्यापारी समुदाय और छोटा उदयपुर जिले के बोडली में आदिवासियों से बातचीत की। बाद में उन्होंने अहमदाबाद में और फिर कच्छ के भुज में दो अलग-अलग यात्राओं के दौरान टाउन हॉल बैठक की।