भिवानी में महिला शिक्षिका की गला रेतकर हत्या….दोनों आंखें… भोजन और सांस नली गायब

0
1070
भिवानी में महिला शिक्षिका की गला रेतकर हत्या....दोनों आंखें... भोजन और सांस नली गायब

नई दिल्ली : हरियाणा के भिवानी में शिक्षिका मनीषा की हत्या करने वाले क्रूरता की हदें पार कर दीं। मनीषा हत्याकांड की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। रिपोर्ट में सामने आया है कि मनीषा की दोनों आंखें गायब मिलीं… जबकि गर्दन को आधे चांद की आकृति में धारदार हथियार से इस कदर काटा गया कि केवल पांच सेंटीमीटर ही बची थी।

रिपोर्ट में लिखा है कि गर्दन पर 29.5 सेंटीमीटर लंबा और 16 सेंटीमीटर चौड़ा गहरा घाव था। भोजन और श्वास नली गायब मिली है। इसके अलावा कई अंग और भी गायब मिले हैं। जिस जघन्यता से यह वारदात हुई है उससे साफ है कि हत्या की साजिश बेहद योजनाबद्ध तरीके से रची गई थी।

इसे भी पढ़ें :-रायगढ़ जिले में महिला स्व सहायता समूहों ने शुरू किया ‘रेडी-टू-ईट’ का उत्पादन

चार पेज की यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट पीड़ित पक्ष ने सार्वजनिक की है। वारदात के चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आंदोलन की आग भिवानी से निकलकर दादरी और हिसार तक फैल चुकी है। भिवानी के एसपी मनबीर सिंह समेत दस पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है लेकिन लोगों में आक्रोश कम नहीं हुआ।

हत्या के पांचवें दिन भी मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं हो सका और लोग सड़कों पर डटे हुए हैं। दुष्कर्म हुआ या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है, लेकिन प्राथमिक रिपोर्ट ने मामले को और भी भयावह बना दिया है।

मनीषा के शव का अब तक दो बार पोस्टमार्टम हो चुका है। प्राथमिक रिपोर्ट में बताया गया है कि डीएनए सैंपल, वजाइनल स्वैब और अंडर गारमेंट्स समेत कुल 10 सैंपल जांच के लिए सुरक्षित किए गए हैं। एडवोकेट अशोक आर्य और कविता आर्य ने कहा कि सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि दुष्कर्म हुआ या नहीं।

इसे भी पढ़ें :-अम्बिकापुर : प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन में प्रदेश का दूसरा और सरगुजा संभाग का पहला जिला स्तरीय प्लास्टिक प्रोसेसिंग केन्द्र का शुभारंभ

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे के बाद लोगों के बीच यह चर्चा रही कि हत्या में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। जिस तरह से गर्दन काटने की वारदात को अंजाम दिया गया है, वह किसी पेशेवर अपराधी का काम प्रतीत होता है। गर्दन काटने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जांच में अहम सुराग माना जा रहा है।

गांव सिंघानी की महिला शिक्षिका मनीषा की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या के मामले को लेकर आक्रोश थम नहीं रहा है। शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे ग्रामीणों ने एक बार फिर दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम में एंबुलेंस तक फंस गई, जिसे ग्रामीणों ने धक्का लगाकर बाहर निकाला। हाईवे के पास ही टेंट लगाकर परिजनों का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। परिजनों की मांग पर पुलिस ने मृतका के शव का रोहतक पीजीआई में पुनः पोस्टमार्टम कराया।

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 : छायाचित्र प्रदर्शनी और क्विज बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। चिकित्सकों के बोर्ड से हुई पहले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी विसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए मधुबन भेजा गया है। बता दें कि ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय मनीषा 11 अगस्त की दोपहर बाद अचानक लापता हो गई थी। दो दिन बाद 13 अगस्त की सुबह उसका शव सिंघानी नहर के पास बाजरे के खेत में बरामद हुआ।

हत्या की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव न लेने का एलान कर दिया था। पुनः पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को भिवानी के जिला नागरिक अस्पताला के शवगृह में रखवा दिया है।

मनीषा हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार शाम ग्रामीणों ने जूई में दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709ई पर जाम लगा दिया। जूई के बाढड़ा चौक पर इकट्ठे हुए ग्रामीण कैरू चौक तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे और सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया।

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 : छायाचित्र प्रदर्शनी और क्विज बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

इस दौरान जुई का बाजार भी पूरी तरह बंद रहा। जूई थाना प्रभारी सुनील कुमार और एएसआई मनीष वालिया टीम सहित मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दर्जनभर पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। ग्रामीणों ने 72 घंटे की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर से सड़क जाम की जाएगी।

मनीषा हत्याकांड को लेकर शनिवार को बहल कस्बे की सड़कों पर आक्रोश फूट पड़ा। क्षेत्र के अनेक गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो मनीषा की जान बचाई जा सकती थी। सुबह करीब दस बजे बड़ी संख्या में लोग भिवानी रोड स्थित ऑटो मार्केट में एकत्र हुए।

हाथों में ‘मनीषा को न्याय दिलाओ’ लिखी पट्टियां थामे लोग नारे लगाते हुए बहल-भिवानी मुख्य मार्ग पर आ डटे और ‘बहल बाजार बंद करो’ के नारे लगाकर सभी प्रतिष्ठान बंद करा दिए। इसके बाद जुलूस झुंपा रोड, राजगढ़ रोड और पुरानी अनाज मंडी से होते हुए मुख्य बाजार पहुंचा। करीब एक घंटे तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच मान-मनौव्वल चलता रहा।

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे छत्तीसगढ़ का वैश्विक मंच पर नेतृत्व

थाना प्रभारी जयभगवान ने खुद मोर्चा संभालते हुए जाम की स्थिति बनने से रोका। दोपहर बाद प्रदर्शनकारी दोबारा ऑटो मार्केट लौटे और शाम छह बजे गोपालवास चौक से सिधनवा तक कैंडल मार्च निकालकर मनीषा को न्याय दिलाने की मांग की।

गांव सिंघानी में हुए मनीषा हत्याकांड के दोषियों को कड़ी व तत्काल सजा दिलाने और पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार देर शाम तोशाम कस्बे में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर कैंडल मार्च निकाला।

कस्बे के शहीद स्मारक पर कई युबा एकत्रित हुए और रोष जताया। इस दौरान शहीद भगत सिंह क्लब के प्रधान संदीप पंघाल, आईसीएस कोचिंग सेंटर के मंजीत सिंह, भागू पंधाल, अमित सोनी, सुशील सहित अनेक युवाओं ने मिलकर प्रदर्शन किया। युवाओं ने कस्बे में नारेबाजी करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की और मनीषा की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी।

इसी क्रम में गांव रोड़ा में प्रदीप रोहा के नेतृत्व में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला वहीं गांव खंडवा में प्रधान सुखबीर व अन्य युवाओं ने भी कैंडल मार्च निकालकर त्वरित इंसाफ की मांग उठाई। इन कैंडल मार्च में शामिल युवाओं का कहना था कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की वारदात करने का साहस न कर सके।

मनीषा हत्याकांड को लेकर लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात को लोहारू शहर और आसपास के गांवों के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर घटना की निंदा की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। शनिवार सुबह जन्माष्टमी के बावजूद सैकड़ों युवा सड़कों पर उतरे ती व्यापारी वर्ग ने भी बाजार बंद कर उनका साथ दिया। कैंडल मार्च में प्रदीप सैनी, जगदीश जायलवाल, डॉ. सुरेश भारद्वाज, संजय वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here