spot_img
HomeBreakingपन्द्रह साल बेहाल, कांग्रेस के पाँच साल में जनता खुशहाल - विकास

पन्द्रह साल बेहाल, कांग्रेस के पाँच साल में जनता खुशहाल – विकास

रायपुर। जनवंदन यात्रा के दौरान बुधवार को भी विकास उपाध्याय लोगों के बीच पहुँचे, उमड़ी भीड़ का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आपका प्यार ही मेरी ताकत है। श्री उपाध्याय ने कहा कि 15 सालों में भाजपा जो नहीं कर पायी उसे कांग्रेस ने 05 सालों में किया और आगे भी जनता के हित में काम करेंगे।Fifteen years of misery, people happy in five years of Congress - Vikas

श्री उपाध्याय ने कहा कि इस सरकार में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स, मेडिकल मोबाईल यूनिट, पट्टा वितरण जैसे मूलभूत काम हमने किये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही 200 यूनिट बिजली फ्री, स्कूलों का अपग्रेडेशन, गरीबों को आवास के लिए एक लाख, श्रद्धांजलि योजना, 500 रूपये सिलेण्डर पर सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनता की सरकार कांग्रेस ही है, जिसे हमने काम करके साबित किया है।

जनवंदन यात्रा के दौरान विकास उपाध्याय रामकुण्ड, समता कॉलोनी पहुँचे जहाँ उनका आत्मीय स्वागत किया गया। स्वामी आत्मानंद वार्ड में जैसे ही वे पहुँचे मातायें, बहनें खुशी से झूमने लगीं, उन्हें देखकर खुद को रोक नहीं पाये। इसके अलावा यात्रा गीता नगर, उत्कल बस्ती, जनता क्वार्टर, अर्जुन नगर, राखी नगर और शहीद चूड़ामणि वार्ड में भी पहुँची जहाँ विकास उपाध्याय को लोगों ने हाथोंहाथ लिया। उन्होंने श्रीनगर, बांसटाल (रायपुरा) व अश्वनी नगर में अलग-अलग समाज व समितियों की बैठक लीं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img