spot_img
HomeBreakingवित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे ग्राम पंचायत नौघटा एवं 30 लाख से...

वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे ग्राम पंचायत नौघटा एवं 30 लाख से अधिक निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

रायगढ़ : रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत नौघटा में ओपी चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन पहुंचे। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर धर्मेंद्र साहू सहित जिला के अधिकारी की उपस्थिति में 30 लाख के विभिन्न कार्य जिसमें सांस्कृतिक शेड निर्माण विधायक मद, एवं लाइब्रेरी भवन निर्माण,बाजार रोड निर्माण सह कांक्रीटी करण, तालाब सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ पाणिग्रही एवं विजय अग्रवाल सहित जिला के कलेक्टर धर्मेंद्र साहू एवं भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे।

जैसे ही नौघटा ग्राम में ओपी चौधरी का काफिला पहुंचा तब सरपंच गजपति डनसेना व ग्रामीणजन आतिशबाजी व कीर्तन मंडली के साथ स्वागत किया गया। निर्माण कार्यो का पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर फिता काटकर विधिवत कार्यों का लोकार्पण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा के पदाधिकारी शामिल थे। ग्राम नौघटा सहित ग्रामीण ओपी चौधरी को अपने बीच पाकर गदगद हो गए।

इसे भी पढ़ें :-तोखन साहू ने पंच से केंद्रीय मंत्री तक का किया सफर, यह कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

ओपी चौधरी जी नें शिक्षा के महत्व को बतलाया और कहा कि लईका मन को समझाना जरूरी है,माता-पिता को समझना जरूरी हे,आपमन के लईका ला अच्छा तरीका से आगे बढ़ाईय तो एक ठंन नहीं हमारे क्षेत्र से सैकड़ो ओपी चौधरी कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर, इंजीनियर, मंत्री बनही ये बात ला हामन ला मिलकर सुनिश्चित करना है दीदी बहिनी मन ला विशेष रूप से निवेदन करना चाहत हूं कि आप मन के लईका ला जरूर पढ़ाइए।

ओपी चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि नौघटा मे आज 30 लाख से अधिक के विकास कार्यों का एक ग्राम पंचायत में लोकार्पण हुआ है इसके लिए नौघटा के ग्राम वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना देता हूं और युवा डायनेमिक सरपंच गणपति जी को भी मैं विशेष रूप से बधाई और शुभकामना देता हूं इतना अच्छा काम उन्होंने हमारी सरकार बनने के बाद 6 महीने की भीतर करके दिखाया है हमने स्वीकृति किया था उसकी क्वालिटी के साथ उन्होंने जल्दी पूर्ण किया है समय पर पूर्ण किया है और क्वालिटी के साथ पूरा किया इसके लिए भी मैं उनको बधाई देता हूं।

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

नौघटा से पिहरा की सड़क के लिए 4 करोड़ स्वीकृति किया गया है जिससे एक साल के भीतर उसका भी लोकार्पण आप सभी की उपस्थिति में किया जाएगा। राज्य सरकार ने 31 सौ रूपये में धान खरीदने का वायदा को तीन महीने में पूर्ण कर लिया. साथ ही माता बहनों को महतारी वंदन योजना के माध्यम से उन्हें मजबूत करने में लगा है. सरकार चाहती है कि नौघटा सरपंच गजपति डनसेना जैसा हर कोई विकास कार्य करके आगे बढे. इसके लिए कोई कमीशन देने की आवश्यकता नहीं है. हम पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे तो क्षेत्र का विकास होना निश्चित है।

स्वागत भाषण सरपंच गजपति डनसेना ने दिया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही ने किया।

मौके पर जिला कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू,एस डी एम अनिकेत साहू, हरिशंकर चौहान, तहसीलदार शनि कुमार पैंकरा एस डी ओ पी अविनाश मिश्रा एवं अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।

भाजपा से विजय अग्रवाल, जगन्नाथ पाणिग्राही,, मण्डल अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही,जिला उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ जुगल किशोर अग्रवाल,जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ मुरारी नायक ,स्वप्निल स्वर्णकार अरुण सराफ, सरपंच गजपति डनसेना,पूर्व मण्डल अध्यक्ष दशरथ साहू,पूर्व अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार उपाध्यक्ष अरूण शराप,वरिष्ठ नेता सेवक राम पटेल, जनपद पुर्व उपाध्यक्ष रामकुमार नायक,

भाजयुमो अध्यक्ष राजकिशोर पाणिग्राही, किसान मोर्चा अध्यक्ष राधाकांत देहरी,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष नारायण प्रधान, पुर्व सीईओ वेदराम साहू,पार्षद मोतीलाल स्वर्णकार,गोपाल शर्मा, सत्यवान मनहर,गोवर्धन निषाद,सुकलाल राठौर,मोहन पटेल बरमकेला,जोतराम पटेल,फगुलाल पटेल,तुलसा पटेल, मनमोहन पटेल,माधव पटेल, कार्तिक राम माझी,सामका सिदार भाजपा के वरिष्ठ नेता जयरतन पटेल, ईश्वर साहू, सुनिल प्रधान, संतोष प्रधान,शुकदेव दुआन, मनोज मेहर,किशन ईजारदार, प्रदीप सतपथी सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img