वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हेलमेट जागरूकता रैली में हुए शामिल, नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया प्रेरित

0
249
Finance Minister OP Choudhary participated in helmet awareness rally, inspired citizens towards traffic rules

रायपुर, 18 जनवरी 2025 : 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान जिले में 1 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों एवं शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

सरगुजा जिला प्रवास के दौरान आज ओपी चौधरी ने हेलमेट जागरूकता रैली में सहभागिता की और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने पीजी कॉलेज ग्राउंड से सर्किट हाउस तक बाइक रैली में स्वयं शामिल होकर आम नागरिकों को सुरक्षित यातायात का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी बाइक चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की।

रैली को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और जनहानि से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। हेलमेट न पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर चोटों और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने युवाओं और दोपहिया वाहन चालकों से विशेष रूप से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और हेलमेट पहनने की आदत डालें।

मंत्री चौधरी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने प्रशासन, पुलिस विभाग, सामाजिक संगठनों और आम जनता से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की अपील की।

इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी योगेश पटेल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here