छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

0
212
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद के पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा पर गुरुर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इनके खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट, बलवा, सहित विभिन्न धाराओं के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा को गुरुर पुलिस ने विवेचना के दौरान सहयोग करने किया नोटिस जारी किया है. भविष्य में कोई अपराध न करने, सबूतों से छेड़छाड़ न करने, मामले में तथ्यों से परिचित किसी को धमकी या प्रलोभन न देने, जांच में सहयोग करने नोटिस के माध्यम से गुरुर पुलिस ने पूर्व विधायक को निर्देश दिए हैं.

ये है पूरा मामला
बीते दिनों गुरुर नगर में अवैध रूप से बनाये जा रहे व्यावसायिक काम्प्लेक्स को अतिक्रमण बताकर प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ा था. इसी दौरान भाजपा की एक महिला पार्षद से भी कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

उप मुख्यमंत्री एवं बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा से भाजपाइयों ने घटना की शिकायत की थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम शर्मा ने ला इन आर्डर बिड़गने की स्थिति में गुरुर टीआई को सस्पेंड कर दिया था. महिला पार्षद को घर मे घुसकर मारपीट करने के मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी.

कुल 8 लोगों के खिलाफ FIR
अब इसी मामले में पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा सहित अन्य 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यानी अब तक कुल 8 लोगों के खिलाफ गुरुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here