प्रयागराज : महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में खड़ी दो गाड़ियों में शनिवार (25 जनवरी) को आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सफल रहीं. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, आग की चपेट में आने से दोनों गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं हैं. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.
इसे भी पढ़ें :-FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद होने के मामले में संस्थान के मालिक समेत 12 पर मुकदमा दर्ज
इस हादसे को लेकर अधिकारी ने बताया कि 4,500 लीटर वाटर कैपेसिटी वाली बड़ी गाड़ी की मदद से आग को बुझाया गया. आग की घटना मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 के पास मुख्य सड़क की है. बता दें कि प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद होने के चलते आग पर तुरंत काबू पाया जा सका. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गईं. राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें :-Rajnandgaon Civic Body Election: बीजेपी ने राजनांदगांव जिला की सूची जारी की…
फायर अधिकारी विशाल यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक कॉलर ने हमें बताया कि सरदार पटेल सेवा संस्थान के सामने अर्टिगा गाड़ी में आग लगी है. सूचना पाकर तत्काल मौके पर छह फायर बुलेट और छह वाटर टेंडर पहुंची. आग खतरनाक रूप धारण कर रही थी, उसके पहले ही 4,500 लीटर वाटर कैपेसिटी वाली बड़ी गाड़ी की मदद से कंट्रोल कर लिया गया.