spot_img
HomeBreakingपांच दिवसीय WRIC वर्कशॉप का समापन

पांच दिवसीय WRIC वर्कशॉप का समापन

होरी जैसवाल 

रायपुर : नगर के शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के मार्गदर्शन में दिनाँक 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक WRIC ,मुंबई के सहयोग से पाँच दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें WRIC मुंबई के विशेषज्ञों द्वारा लैब इक्विपमेंटस, इंस्ट्रूमेंट्स एवं कंप्यूटर रिपेयर की जानकारी दी।हमारे घरों ,दफ्तरों ,प्रयोगशालाओं आदि में उपयोग में लाये जाने वाले इंस्ट्रूमेंटस,कंप्यूटरों में छोटी मोटी खराबी आ जाने पर उसे अनुपयोगी समझ लिया जाता है।

इस कार्यशाला में ऐसी बहुत सी जानकारी दी गई जिससे आप स्वयं ही छोटी -मोटी खराबी को ठीक कर सकें। समापन भाषण में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने कहा कि wric के सभी विशेषज्ञ बहुत अनुभवी हैं और पूरे समर्पण के साथ इस कार्यशाला को सम्पन्न कराया।

इसे भी पढ़ें :-उत्तर बस्तर कांकेर : ध्वज प्रतीक लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया

महाविद्यालय में जो उपकरण हैं उनके टेक्निकल खराबी का ज्ञान नही हो पाने के कारण उनमे खराबी आ जाने पर ऐसे ही पड़ा रहा जाता था जिनको अब ठीक कर लिया गया है ऐसे 150 के लगभग उपकरण एवं साथ ही 170 कंप्यूटर को ठीक कर लिया गया है।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. माया शेदपुरे ने पांच दिवसीय हैंड ऑन प्रोग्राम के प्रतिवेदन में कहा कि wric मुंबई के द्वारा बहुत ही आवश्यक जानकारी दी गयी जिससे सभी प्रतिभागियों को लाभ हुआ साथ वर्कशॉप के दौरान प्रतिभागियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हमारे प्रयोगशालाओं को सुधरे हुए उपकरणों के साथ और बेहतर बनाने के लिए हम विशेषज्ञों और प्रतिभागियों के आभारी हैं।

संयोजक डॉ मधु श्रीवास्तव ने कहा कि पांच दिन की इस कार्यशाला में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। किस तरह उपकरणों को सहेजा जाए जिससे वे लंबे समय तक अच्छा निष्पादन दें,ये हमें रिक से आए विशेषज्ञों ने सिखाया। wric के कॉर्डिनेटर एन. नागेश्वर राव ने कहा कि बहुत बार लोग इस तरह के मेंटेनेंस प्रोग्राम को कम स्तर का समझ लेते हैं परंतु यह बहुत ही प्रभावी प्रोग्राम होता है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को दी बधाई और शुभकामनाएं

wric का उद्देश्य विश्वविद्यालय एवम कॉलेज स्तर पर उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों आदि के रख रखाव एवं सुधार संबंधी वर्कशॉप को आयोजित कर आवश्यक जानकारी एवं जागरूकता प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में एस. एस.गरजे,एस. एन. राव, गोविंद चित्ते,सुनीता बत्रा,सरला थोपटे, मूसा ठाकुर, मिलिंद शीध्रुक, सुधीर कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कविता ठाकुर ने किया आभार कैरोलिन एक्का ने किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रमिला नागवंशी ने फीडबैक देते हुए प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन कराए जाने का निवेदन किया। अन्य प्रतिभागियों ने भी अपना फीडबैक देते हुए कार्यक्रम को उपयोगी बताया ,जिससे वे उपकरणों को सुधार कर प्रयोग योग्य बना पाए। प्रतिवेदन निर्माण डॉ कल्पना मिश्रा व मंजू कोचे ने किया।समापन कार्यक्रम में नृत्य विभाग की छात्रा आनंदिता तिवारी ने कत्थक, प्रियांशी शुक्ला ने गीत और छात्राओं के द्वारा समूह गीत ‘पुन्नी के चन्दा’गीत एवं समूह नृत्य से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, टेक्निकल स्टाफ , प्रतिभागी, तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img