GPM जिले को पहली बार पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा केन्द्र संचालित करने का दिया अवसर, परीक्षार्थियों में उत्साह..

0
341
GPM जिले को पहली बार पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा केन्द्र संचालित करने का दिया अवसर, परीक्षार्थियों में उत्साह..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- कलेक्टर के विशेष प्रयासों से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी राज्य सेवा परीक्षा 2022 के नया नोटिफिकेशन में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

जिससे जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही नया परीक्षा केंद्र बनाने पर युवाओं को एक नया उत्साह मिला है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा दिलाने के लिए जिले के छात्रों को रायपुर या बिलासपुर शहरों में जाना पड़ता था।

जिससे समय में परीक्षा केंद्रों में पहुंचना बड़ी चुनौती बना रहती थी। जिले में परीक्षा केंद्र बनने से छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।

बता दें कि जिले में पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2022 आज रविवार 12 फरवरी 2023 को दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली-प्रातः 10 बजे से 12 बजे और द्वितीय पाली-अपरान्ह 3 से 5 बजे संपन्न होगा।

जिले में कुल 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जो गौरेला और पेन्ड्रा में होंगे, जिसमें कुल 2095 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर महोबिया ने कहा कि यह गर्व की बात है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को छत्तीसगढ़ पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा के लिए पहली बार परीक्षा केन्द्र बनाया है। हमारा परफार्मेन्स अच्छे से अच्छा होना चाहिए।

कलेक्टर ने जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2022 संचालित करने के लिए शांति, सौहार्द्रपूर्ण और सभी अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here