Haryana के पूर्व सीएम खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से भी दिया इस्तीफा

0
106
Haryana के पूर्व सीएम खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से भी दिया इस्तीफा

Haryana : हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. एक दिन पहले यानी 12 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देने से पहले तक मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे.

रिजाइन देने के बाद उन्होंने कहा कि ‘मेरी जो भी नई जिम्मेदारी तय की जाएगी, उसे सुचारू रूप से पूरी करूंगा.’ मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई करनाल सीट से नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपचुनाव लड़ेंगे. फिलहाल वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सांसद हैं.

इसे भी पढ़ें :-CG News : प्रदेश की 36 लाख से अधिक महिलाओं को धुएं से मिली मुक्ति

दरअसल, 12 मार्च को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद ही नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर विश्वासमत पेश करने का प्रस्ताव दिया था. सैनी ने आज विधानसभा में विश्वास मत पेश किया, जो ध्वनिमत से पास हो गया. साथ ही हरियाणा की नई सैनी सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here