बिलासपुर: पिछले दिनों फॉउंडेशन क्रिकेट अकैडमी पहुचे इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मध्यप्रदेश के खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय । उनके अकैडमी में उपस्थिति से बच्चो में काफी उत्शाह देखने को मिला। उन्होंने सभी बच्चो के साथ अपने क्रिकेट जीवन को साझा किया साथ मे ही बच्चो को क्रिकेट की बारीकिया सिखाई। इस दौरान उन्होंने यहां के प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया । उन्होंने फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी की सुविधाये की तारीफ की बताया कि बच्चो को इससे अच्छी सुविधा कही नही मिलेगी जिससे बच्चो की क्रिकेट स्किल सबसे बेहतर होगी। इंटरनेशनल खिलाड़ी को देख छोटे बच्चो में काफी उत्साह देखा गया गया उन्होंने काफी समय बच्चो के साथ बिताए। ईश्वर ने वहां मौजूद सभी कोच के साथ भी काफी देर बात की और बताया बच्चो के लिए बिलासपुर शहर में बेहतर कोचिंग की सुविधा को देख अच्छा लगा।
आईपीएल में दिखा चुके है अपना जौहर
इंडियन प्रिमियर लीग जो दुनिया की सबसे बडी क्रिकेट लीग है । ईश्वर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के तरफ से प्रतिनिधित्व कर चुके है जिसमे उनका शानदार प्रदर्शन किआ थ । महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सुरेश रैना , रविन्द्र जडेजा , मुरली विजय , ड्वेन ब्रावो जैसे अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों के साथ भी खेल चुके है । ईश्वर जब भी बिलासपुर आते है तो एक बार जरूर फॉउंडेशन क्रिकेट अकैडमी अपनी उपस्थिति दर्ज जरूर करवाते है