तिहाड़ जेल में बंद SIMI के पूर्व सदस्य साकिब नाचन की मौत

0
307
तिहाड़ जेल में बंद SIMI के पूर्व सदस्य साकिब नाचन की मौत

नई दिल्ली : प्रतिबंधित आतंकी संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के पूर्व सदस्य साकिब नाचन का शनिवार को सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ब्रेन हेमरेज होने के बाद 22 जून को उसे तिहाड़ जेल से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भेजा गया था जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। वहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जेल के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 27 दिसंबर 2023 से वह तिहाड़ के जेल नंबर एक में बंद था। 22 जून की सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जेल के डिस्पेंसरी में ले जाया गया। जहां से उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया जहां वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा था।

इसे भी पढ़ें :-Air India flight की फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, एयर होस्टेस को दिखाई चप्पल

जेल के अधिकारियों के मुताबिक 28 जून की शाम दिल्ली आर्म्ड पुलिस की ओर से जेल को सूचित किया गया कि शनिवार सुबह 11.30 बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के पडघा के निवासी साकिब नाचन को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2023 में गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई के तहत पडघा में छापेमारी की थी और कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें नाचन भी शामिल था।

इसे भी पढ़ें :-शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए दयाल दास बघेशाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए दयाल दास बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here