शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत…

0
246

राजस्थान: जोधपुर जिले में आग लगने की एक बड़ी दुर्घटना हो गयी है. शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 42 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. वहीं, सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत जोधपुर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, 35 से ज्यादा लोग 60 फीसदी और 11 लोग 80 से 90 फीसदी झुलस गए. दरअसल, शादी समारोह के दौरान अचानक गैस का सिलेंडर फट गया, जिसके बाद में घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई है. टेंट में मौजूद लोग आग की लपटों में घिर गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

दरअसल, ये घटना जिले के शेरगढ़ में भूंगरा गांव की है. वहीं,घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने आसपास के टैंकरों से आग को बुझाने की कोशिश की गई. साथ ही घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंची है. जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता के अनुसार इस हादसे में चार लोगों की झुलसने से मौत हो गई, दो बच्चे भी शामिल हैं . बताया जा रहा है कि कुछ लोग गंभीर रूप से भी झुलसे हैं. सिलेंडर फटने से घर की छतें भी गिर गई. फिलहाल गंभीर घायलों का इलाज जारी है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here