निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिरी, 3 मजदूरों की मौत…

0
312

नई दिल्ली: दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिर गई है. मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत हो चुकी है, वहीं 6-7 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. इसके गिरने की कॉल सुबह 8:50 पर मिली थी, जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू की टीम पहुंच चुकी है. सुबह करीब साढ़े 9 बजे एडीओ रविंदर ने बताया कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 6-7 लोग मलबे में दबे हुए हैं. आजाद मार्केट इलाके के शीश महल में बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इसमें कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है. अब तक 2 मजदूरों के घायल होने की खबर है.

इसके गिरने की कॉल सुबह 8:50 पर मिली थी. इसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली थी. बताया गया था शीश महल इलाके में हाउस नंबर 754 गिर गया है. जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 5 लोग मलबे में दबे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here