नई दिल्ली : जापान के हिरोशिमा शहर में हो रही G7 समिट के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने हाथ मिलाए। इसके बाद दोनों नेताओं मे बायलैटरल रिलेशन्स को लेकर बातचीत की। पीएम मोदी के साथ नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजित डोभाल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :-Raipur: छात्रावास अधीक्षक के पद पर भर्ती टली, आदेश जारी…
वहीँ, G7 की मीटिंग से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी से मुलाकात की। मोदी वर्ल्ड लीडर्स के बीच बैठे थे, तभी बाइडेन उनकी सीट तक आए और उन्हें गले लगा लिया।
यह भी पढ़ें :-Raipur: सूरज की तपिश 45 डिग्री के पार, भीषण गर्मी और लू को लेकर कई जिलों में अलर्ट…
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और PM मोदी ने भी एक-दूसरे को गले लगाया। सुनक ब्रिटेन के पहले भारतवंशी और गैर श्वेत प्रधानमंत्री हैं। वो भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं। वहीं, मोदी ने पद्मश्री सम्मान पा चुके जापानी लेखक डॉक्टर तोमियो मिजोकामी से भी मुलाकात की।