छत्तीसगढ़ में तेज बारिश के साथ गिरी गाज, आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत

0
233
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश के साथ गिरी गाज, आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, मिली जानकारी के  अनुसार कोंडागांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, दोनों बच्ची इमली बीनने के लिए जंगल गई हुई थी। जबकि कबीरधाम के ग्राम हरदी में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 2 किसानों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के चिलपुटी गांव का है। इस गांव की रहने वाली मोनिका नाग (10) और राधा मरकाम (10) दोनों शनिवार को जंगल हुए गए थे। जिस जगह दोनों बच्चियां इमली बीन रही थी। उससे कुछ ही दूरी पर गांव के अन्य ग्रामीण भी वनोपज एकत्रित कर रहे थे। आकाशीय बिजली गिरने के दौरान मोनिका और राधा पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़ी थीं।

यह भी पढ़ें :-जशपुरनगर : सांसद गोमती साय ने सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के दिए सख्त निर्देश

घटना के बाद पास में ही मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस हादसे की जानकारी गांव के अन्य ग्रामीणों और परिजनों को दी गई। गांव वालों ने एंबुलेंस 108 से संपर्क कर मौके पर बुलाया। फिर दोनों बच्चियों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कबीरधाम जिले के ग्राम हरदी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 किसानों की भी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि  बारिश से बचने के लिए दोनों किसान पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी उन पर गाज गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों किसानों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें :-सामूहिक आदर्श विवाह सभी समाज के लिए अनुकरणीय : सीएम बघेल

लोहारा पुलिस के मुताबिक, मृतक ननकू साहू नवागांव खुर्द और मृतक परमानंद ग्राम रगरा का रहने वाला था। शनिवार को दोनों खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। इससे बचने के लिए दोनों पैलपार हरदी के पास पेड़ के नीचे बैठ हुए थे, तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी और वे इसकी चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here