Gadar 2: अमीषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा का विवाद खत्म हुआ, एक्ट्रेस ने हैप्पी फोटो शेयर कर सबको चौंकाया…

0
238
Gadar 2: The dispute between Ameesha Patel and director Anil Sharma ended, the actress surprised everyone by sharing a happy photo.
Gadar 2: The dispute between Ameesha Patel and director Anil Sharma ended, the actress surprised everyone by sharing a happy photo.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए सनी देओल और अमीषा पटेल पूरे 22 साल बाद एक बाद बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे।

हालांकि ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले अमीषा पटेल अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट के जरिए फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया था। इसके अलावा अमीषा ने यह भी बताया कि उन्होंने क्रू के कुछ लोगों का बकाया भी नहीं चुकाया है। अमीषा के इस आरोप के बाद अनिल शर्मा ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि उनके ये आरोप बेबुनियाद हैं लेकिन अमीषा ने उन्हें फेमस कर दिया है।

अब इन सब विवादों के बीच हाल ही में अमीषा पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अमीष डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ हंसी- मजाक करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अनिल शर्मा और अमीषा एक ही सोफे पर बैठे हैं और अनिल ने अमीषा के कंधे पर अपना हाथ रखा है। इस तस्वीर में ये दोनों हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमीषा पटेल ने कैप्शन में लिखा, “अनिल शर्मा के साथ पूरा दिन उनके ऑफिस में बिताया, वो एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जिन्हें मैं 24 साल की उम्र से जानती हूं और उनकी बहुत इज्जत करती हूं। खैरियत गाना उनके और पूरी टीम के साथ देखा और एंजॉय किया।”

अमीषा पटेल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिल और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है। हालांकि एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कल तक तो ये दोनों लड़ रहे थे और आज साथ बैठे हैं। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ओवरएक्टिंग कम करो थोड़ा बस।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here