दंतेवाड़ा, 27 सितम्बर 2022 : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विनीत नंदनवार ने गांधी जयंती 2 अक्टूबर को ’’शुष्क’’ दिवस घोषित किया है।
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिले की सभी देशी मदिरा दुकाने (सी.एस.2 घ), सभी विदेशी मदिरा दुकाने (एफ.एल.1घ), तथा एफ.एल.7 सैनिक कैंटीन फुटकर अनुज्ञप्ति पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए है।