spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Ganesh Chaturthi 2023: विघ्नहर्ता चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश घोषित, आदेश जारी

Ganesh Chaturthi 2023: विघ्नहर्ता चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश घोषित, आदेश जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 13 नवम्बर 2023 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। साथ ही रायगढ़ में 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जल्दी ही अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए और उनकी सारी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए गणपति बप्पा सभी के घरों में पधारने वाले हैं।

हर कोई जानता है कि हमारे गणपति बप्पा बुद्धि और शुभता के देवता माने जाते हैं और उन्हें विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है इसलिए कहा भी जाता है कि जहां बप्पा विराजते हैं वहां हर पल सुख-समृद्धि का वास होता है। हर साल की तरह इस साल भी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से Ganesh Chaturthi की शुरुआत होने जा रही है। वहीं 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्थी वाले दिन समापन है। बता दें कि यह पर्व 10 दिनों तक चलेगा और 11 वें दिन बप्‍पा को पूरे धूमधाम के साथ विदा किया जायेगा और हर भक्त की जुबान पर बस बप्पा का नाम होगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img