Canada में गैंगवार : भारतीय मूल के सिख और उसके 11 साल के बेटे की हत्या

0
238
Gang war in Canada: Indian origin Sikh and his 11 year old son murdered

Canada / नई दिल्ली : भारतीय मूल के सिख “गिरोह के सदस्य” हरप्रीत सिंह उप्पल और उनके 11 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या मामले में कनाडा (Canada) पुलिस ने तस्वीरें जारी की हैं। संदिग्धों की वीडियो और तस्वीरें जारी कर कनाडा पुलिस ने बताया कि दक्षिणपूर्वी प्रदेश एडमोंटन में दोनों की हत्या हुई है।

कनाडा (Canada) के सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने उप्पल की पहचान नशीली दवाओं के व्यापार में शामिल “उच्च-स्तरीय गिरोह के सदस्य” के रूप में की और हत्याओं को “बीमार और विकृत मानसिकता का नतीजा” करार दिया। पुलिस का मानना है कि उनके बेटे की “जानबूझकर” हत्या की गई।

इसे भी पढ़ें :-Home Stay में युवती से सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

वैंकूवर सन की रिपोर्ट के अनुसार, उप्पल की पहचान ब्रदर्स कीपर गिरोह के सहयोगी के रूप में की गई है। हत्या का यह मामला इसलिए भी संवेदनशील है क्योंकि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या मामले में भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद चल रहा है।

दोनों देशों के रिश्तों में तनाव के बीच एडमॉन्टन पुलिस ने रविवार (स्थानीय समय) को निगरानी फुटेज के साथ एक वाहन और दो संदिग्धों की तस्वीर जारी की। पुलिस ने उम्मीद जताई कि यह 9 नवंबर को दोपहर 12 बजे हुई गोलीबारी का मामला सुलझाने में इन सबूतों से काफी मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें :-Prime Minister Modi: ये जयघोष है पहला चरण, कांग्रेस पस्त… दूसरा चरण, कांग्रेस अस्त

एडमोंटन पुलिस सेवा (ईपीएस) होमिसाईड सेक्शन के स्टाफ सार्जेंट रॉब बिलावे ने कहा, “हमें उम्मीद है कि इस फोटो और वीडियो क्लिप को जारी करने से किसी (नागरिकों या प्रत्यक्षदर्शियों) को वाहन और/या संदिग्धों को पहले या बाद में देखने की याद दिलाने में मदद मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि कनाडा (Canada) पुलिस को वारदात से जुड़ी जानकारी देने के लिए फोन किया जा सकता है। वीडियो में दिख रहे दो लोग 41 वर्षीय उप्पल और उसके 11 वर्षीय बेटे की हत्या के संदिग्ध आरोपी हैं। दोनों को 50 स्ट्रीट और एलर्सली रोड पर एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गुरुवार (कनाडा के स्थानीय समय) को गोली मार दी गई थी। उप्पल और उनके बेटे दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें :-Prime Minister Modi: ये जयघोष है पहला चरण, कांग्रेस पस्त… दूसरा चरण, कांग्रेस अस्त

वीडियो में संदिग्धों को काली बीएमडब्ल्यू एसयूवी से निकलते हुए दिखाया गया है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध उप्पल की सफेद एसयूवी की ओर भागे, हथियार से गोलीबारी की और मौके से भाग गए, लेकिन उप्पल और उनके बेटे को गोली मार दी गई। पुलिस गोलीबारी की जांच कर रही है और सोमवार और मंगलवार को शवों का परीक्षण किया जाएगा।

सीटीवी न्यूज एडमॉन्टन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब उप्पल को निशाना बनाया गया है। इससे पहले 2021 में, उप्पल एडमोंटन रेस्तरां में हुई गोलीबारी में घायल हुए थे। इसे पुलिस ने एक लक्षित हमला बताया था। वैंकूवर सन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते एडमोंटन और टोरंटो में तीन गैंगलैंड हत्याएं हुई हैं।

इसे भी पढ़ें :-आज पूरे देशभर में धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है दीपावली, जानें पूजन विधि…

पिछले बुधवार को संयुक्त राष्ट्र समूह के गैंगस्टर परमवीर चहिल की टोरंटो में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वैंकूवर सन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रदर्स कीपर्स, यूनाइटेड नेशंस और रेड स्कॉर्पियन-कांग समूह उन गिरोहों में से हैं, जिनके टकराव के कारण कनाडा की सार्वजनिक जगह ‘युद्ध के मैदान’ में बदलती जा रही है।

गौरतलब है कि निज्जर की हत्या इसी साल 19 जून को सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि भारत के खुफिया एजेंट्स ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस बयान को भारत ने बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया, लेकिन इसके बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here