Gariaband : स्वामी आत्मानंद स्कूल राजिम में शिक्षकों की संविदा नियुक्ति हेतु प्रक्रिया जारी

0
322
Gariaband : स्वामी आत्मानंद स्कूल राजिम में शिक्षकों की संविदा नियुक्ति हेतु प्रक्रिया जारी

गरियाबंद (Gariaband) 09 अगस्त 2022 : जिले के राजिम स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम रामबिलास पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया 8 अगस्त 2022 तक निर्धारित की गई थी।

प्रवेश प्रक्रिया में रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची से 10 अगस्त तक छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा। कक्षा पहली से बारहवीं तक 205 छात्रों का अब तक प्रवेश हो चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने विगत दिवस समाचार पत्र में छपी खबर के संबंध में जिला प्रशासन को प्रस्तुत प्रतिवेदन में उक्त जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षकों की नियुक्ति संविदा आधार पर भरे जाने हेतु

Chhattisgarh : कुलपति डॉ. चंदेल ने वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक ली

विज्ञापन 21 जुलाई 2022 को जारी कर 29 जुलाई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस हेतु प्राप्त 6517 आवेदनों के स्क्रूटनी उपरांत 5 अगस्त 2022 को पात्र-अपात्र की सूची का प्रारंभिक प्रकाशन जिले के अधिकृत वेबसाइट पर किया गया है। उक्त विद्यालय हेतु शिक्षकों की भर्ती शीघ्र ही पूर्ण कर ली जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here