Independence Day 2022 : पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया है. पंजाब पुलिस ने दावा किया कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पांजब पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों के पास से तीन हथगोले, एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), दो पिस्तौल और 40 कारतूस बरामद किए गए. इस ऑपरेशन को पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया.
Chandigarh | On eve of Independence day, the Punjab police achieved huge success against terrorism. Four involved with the ISI-backed terror module have been arrested in Delhi with help of Delhi police: DGP Punjab, Gaurav Yadav (1/2) pic.twitter.com/vYOoPSUUnS
— ANI (@ANI) August 14, 2022
पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया, स्वतंत्रता दिवस से पहले, पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से बड़े आतंकी खतरे को विफल किया और पाक-आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. कनाडा के अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया के गुरजंत सिंह से जुड़े मॉड्यूल के चार सदस्य गिरफ्तार. पंजाब पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में कहा, तीन हथगोले (पी-86), एक आईईडी और दो पिस्तौल और 40 कारतूस बरामद किए गए.
स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सात सशस्त्र उग्रवादियों को मणिपुर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
Independence Day : राज्यपाल उइके ने स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई
थोउबल जिले के पुलिस अधीक्षक एच जोगेशचंद्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि असम राइफल्स को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों को विस्फोटकों से निशाना बनाने की साजिश के बारे में शनिवार की सुबह सूचना मिली. उन्होंने कहा कि थोउबल जिला पुलिस और 16 असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम याइरीपोक बाजार पहुंची और इलाके की घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान शुरू किया.