गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 जून 2025 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के सहयोग से 27 जून को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में 34 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से और 25 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया।
जिला रोजगार कार्यालय परिसर गौरेला में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में पांच निजी कंपनियों द्वारा चपरासी, कंप्यूटर ऑपरेटर के, अकाउंटेंट, ड्राइवर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, सेल्समैन, रिसेप्शनिस्ट, स्टॉफ नर्स, ऑफिस बॉय, हाउस कीपिंग और साउथ इंडियन फूड कैफे (रसोइया) के कुल 85 पदों के विरूद्ध 155 अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लिए।
दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत कैम्प स्थल पर ही 25 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया, जिनमें चपरासी के 1, कंप्यूटर ऑपरेटर के 2, अकाउंटेंट के 2, ड्राइवर के 2, फिटर के 3, और इलेक्ट्रीशियन के 3, वेल्डर के 1, रिसेप्शनिस्ट के 1, स्टॉफ नर्स 4, ऑफिस बॉय के 2, हाउस कीपिंग के 3 और साउथ इंडियन फूड कैफे (रसोइया) के 1 आवेदक शामिल हैं। शेष पदों पर द्वितीय साक्षात्कार के बाद चयन की प्रक्रिया निजी कंपनियों द्वारा 15 दिवस के भीतर की जाएगी।