Gaurela Pendra Marwahi : कोविड टीकाकरण का निःशुल्क बूस्टर डोज़ महा अभियान 1 अगस्त से 30 सितम्बर तक

0
400
Gaurela Pendra Marwahi : कोविड टीकाकरण का निःशुल्क बूस्टर डोज़ महा अभियान 1 अगस्त से 30 सितम्बर तक

Gaurela Pendra Marwahi : आज़ादी के 75वें वर्षगाँठ के अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत कोविड टीकाकरण का निःशुल्क बूस्टर डोज़ 1 अगस्त से 30 सितम्बर तक लगाया जाएगा।

जिला चिकित्सालय द्वारा निर्धरित कार्ययोजना के तहत 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में कोविड का बूस्टर डोज़ नि:शुल्क लगाया जायेगा। 1 अगस्त को बूस्टर डोज के लिए विकासखंड गौरेला में आमाडोब, आमगांव, अंधियारखोह, आंदुल, अंजनी, बड़ामनडांड एवम नगर पंचायत गौरेला के वार्ड क्रमांक 1 में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

विकासखंड पेण्ड्रा में अमरपुर, पनकोटा, बसंतपुर, लाटा एवं सोनबचरवार में और विकासखंड मरवाही में पड़खुरी, बगरार, करहनी, सिलपहरी, सेमरदर्री, चिचगोहना एवं खुरपा में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here