गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 सितंबर 2025 : भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित ऑनलाईन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) का चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 1 नवंबर से प्रस्तावित है।
जीपीएम जिले के अभ्यर्थी जो अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित सीईई में उत्तीर्ण हुए हैं, वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के पूर्व जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र टीकरकला गौरेला में निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ लेने अपना नाम शीघ्र दर्ज करवा सकते हैं।
प्रशिक्षण का उद्देश्य अभ्यर्थियों को आगामी शारीरिक परीक्षा के लिए तैयार करना है, जिससे वे सफलता पूर्वक चयन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकें। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा और इसमें आवश्यक शारीरिक अभ्यास, मार्गदर्शन व मानसिक तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए पंजीयन अनिवार्य है।