गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 नवंबर 2025 : जिला अग्रणी बैंक पेंड्रारोड के मुख्य प्रबंधक राघवेंद्र बघेल ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देश भर में बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियो को उनके असली मालिकों को लौटाने के लिये एक विशेष पहल के तहत आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान की शुरुवात की गयी है।
इसका उद्देश्य नागरिको को उनके बिना दावे वाली संपत्तियों को जैसे निष्क्रिय बैंक खाते को पुन प्राप्त करने में मदद करना है। अक्टूबर 2025 से दिसम्बर 2025 तक चलने वाला यह एक अभियान तीन चरणों पर केन्द्रीत है। यह जागरूकता पहुंच कार्यवाही है, ताकि लोग आसानी से अपना पैसा पा सके और उसका दावा कर सके।
इसमें वित्तीय सेवा विभाग द्वारा समन्वित बैंको, बीमा कंपनियों एवं स्टाक एक्सचेंज सहित कई संस्थान शामिल है। श्री बघेल ने बताया कि आरबीआई की पहल के तहत यादि अपने पुराने बैंक खाते में पैसा जमा करके भूल गए हैं, तो उसे वापस पाने के लिए तीन चरण अपनाने होंगे।
पहला आपके बैंक की किसी भी शाखा में जाए, भले ही वो आपकी नियमित शाखा न हो। दूसरा केवाईसी दस्तावेजों (आधार, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ फॉर्म जमा करें। तीसरा सत्यापन के बाद ब्याज समेत यदि है तो, अपने पैसे वापस पाए।








