गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 नवंबर 2025 : कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित 16 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सभी आवेदकों से रूबरू हुई और उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को निराकृत करने निर्देश दिए।
उन्होंने पूर्व पंचायत पदाधिकारियों का मानदेय भुगतान के संबंध में जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए। जनदर्शन में मुख्य रूप से बैंक खाते में लगाए गए होल्ड को हटाने के बाद भी खाते से लेन-देन नहीं कर पाने, अतिरिक्त प्रभार का आदेश निरस्त करने, बकाया राशि भुगतान, निलंबन से बहाल करने, धान विक्रय हेतु फसल प्रविष्टि, राजस्व पट्टा प्रदान करने एवं ऑनलाइन नक्शा-खसरा दर्ज करने, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने आदि आवेदन शामिल हैं।







