गौरेला पेंड्रा मरवाही : ईंटा बनाने के पैतृक व्यवसाय में सहायक सिद्ध हो रहा महतारी वंदन की राशि

0
183
गौरेला पेंड्रा मरवाही : ईंटा बनाने के पैतृक व्यवसाय में सहायक सिद्ध हो रहा महतारी वंदन की राशि

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 05 दिसम्बर 2024 : मरवाही विकासखण्ड के ग्राम धरहर की बिंदिया बाई प्रजापति पूरे परिवार के साथ मिलकर ईंटा बनाने के पैतृक व्यवसाय से जीवनयापन करती है।

उन्हें जबसे महतारी वंदन योजना के तहत हर महिने एक-एक हजार रूपए मिल रहा है, उनके चेहरे में खुशी की चमक आई है। बिंदिया बाई महतारी वंदन की राशि का उपयोग अपने ईंट व्यवसाय के कारोबार को बढ़ाने में कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर बिंदिया बाई को पहले ईंट बनाने के लिए मिट्टी, पकाने के लिए भूंसी-लकड़ी आदि के लिए उधारी लेना पड़ता था, अब उन्हें दूसरों के सामने हाथ फेलाना नहीं पड़ता।

बिंदिया बाई को मार्च 2024 से हर महिने हजार रूपए मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया है। बिंदिया बाई ने बताया कि मुझे जब से महतारी वंदन की राशि मिल रहा है, तब से मेरे परिवार में खुशहाली आया है।

उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने पर दोहरी खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here