धमतरी 16 दिसम्बर 2024 : नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024 हेतु छत्तीसगढ़ नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 एवं नगरपालिक निगम अधिनियम 1956/नगरपालिका अधिनियम 1961 के नियमों के प्रावधानों के तहत नगरीय निकायों क्रमशः नगर पंचायत आमदी, भखारा,
इसे भी पढ़ें :-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण 19 दिसम्बर को
मगरलोड, नगरी एवं नगरपालिक निगम धमतरी के वार्डों की कार्यवाही आगामी 19 दिसम्बर को शाम 4 बजे विहित प्राधिकारी, कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा की जाएगी। कलेक्टर गांधी ने कहा कि आरक्षण की कार्यवाही के दौरान जो नागरिक उपस्थित रहना चाहते हैं, वे उपस्थित रह सकते हैं।








