Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस की नींव कमजोर है, पार्टी कभी भी बिखर सकती है…

0
263

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी की नींव कमजोर हो गई है और वह कभी भी बिखर सकती है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि ‘‘बीमार’’ कांग्रेस ‘कंपाउंडर’ से दवा ले रही है, चिकित्सक से नहीं।

आजाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व के पास चीजें सही करने का समय नहीं है, राज्यों में उसके नेता पार्टी के सदस्यों को एकजुट रखने के बजाय उन्हें जाने दे रहे हैं।’’ ‘मोदी-मय’ होने के आरोप को लेकर आजाद ने राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो लोग संसद में भाषण देकर उनसे गले मिलते हैं, वो मिले हैं या नहीं ?’’

जयराम रमेश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पहले वह अपने डीएनए की जांच कराएं। वह तो पहले फ्रीलांसर थे। वह बताएं कि पहले किस सरकार के कर्मचारी थे। वह हमारी पार्टी में नहीं थे। पहले वह अपनी जांच कराएं कि उनका डीएनए किस पार्टी का हैं।’’ आजाद ने कहा, ‘‘सबसे ज्यादा अफसोस की बात यह है कि जो बाहरी हैं, जो चापलूसी करते हैं, उन्हें पद मिले हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here