गीता से रुकेगा धर्मांतरण, लव जिहाद व अपराध – तामेश तिवारी

0
269
गीता से रुकेगा धर्मांतरण, लव जिहाद व अपराध - तामेश तिवारी

रायपुर : हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वरा गीता जयंती हर्षो्लास के साथ मनाया गया व साथ ही हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत हजारों की संख्या मे पूरे छत्तीसगढ़ स्तर पर नि:शुल्क गीता वितरण किया गया।

संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी गीता जयंती को धूमधाम से मनाया गया। गीता जयंती के पावन अवसर पर संगठन द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अलग अलग जिलों में गीता जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया व हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत हजारों की संख्या में निशुल्क गीता वितरण किया।

तिवारी ने बताया कि आम लोगो मे संस्कार लाने, धर्मांतरण, लव जिहाद व अपराध रोकने के उड़ेश्य को लेकर हर हर गीता घर घर गीता अभियान की शुरवात किया गया था जिसके तहत हजारों की संख्या में अभी तक निशुल्क गीता वितरण किया जा चुका है।

The Kashmir Files : फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को 3 और जूरी मेंबर्स ने प्रोपेगैंडा कहा, बोले- इजरायली फिल्म मेकर बयान से सहमत हैं

तिवारी ने बताया कि सभी धर्म ग्रंथो का सार श्रीमद्भागवत गीता में है मानव जाती के समस्त समस्याओं का समाधान श्रीमदभगवद्गीता में है। जो व्यक्ति एक बार गीता जी का अध्ययन कर लेता व कभी अधर्म के राह पर नहीं चल सकता। गीता व्यक्ति को उसके धर्म के साथ जोड़े रखता है और व्यक्ति कभी लव जिहाद या धर्मांतरण का शिकार नहीं हो सकता, गीता से मानव जीवन में संस्कार आता है जिससे व्यक्ति अपराध व अधर्म से मुक्त रहता है इस लिए गीता वितरण के समय सभी से अनुरोध किया जाता है कि श्रीमद्भागवत गीता का एक बार अध्ययन अवश्य करे व अपनी संतानों को गीता पड़ने के प्रेरित करे।

तामेश तिवारी ने गीता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत गीता का अनुवाद अभी तक लगभग दो सौ तिरासी लोगो के द्वारा किया जा चुका है जो अलग अलग धर्मो से आता है और उन सभी ने श्रीमद्भागवत गीता के अनुवाद के बाद सनातन धर्म को अपना लिया गया यही गीता की उपलब्धि है कि जो इसे एक बार पड़ लेता है उसका जीवन धन्य हो जाता है और उसके साथ साथ उसके आसपास रहने वालो के जीवन में भी बदलाव आ जाता है।

Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता के हत्यारों का नार्को टेस्ट होगा

तिवारी ने कहा कि आधुनिकता के दौर में पैसा कमाने की ललक में हम आज अपनी संतानों में संस्कार नहीं दे पा रहे है हमारी संताने फिल्मी हीरो हिरोइन को अपना रोल माडल बना रहे जिसकी वजह से हमरी संताने संस्कार हिन होते जा रहे है और अपराध की ओर बढ रहे है।

आज हम अपनी संतानों को गीता रामायण की जगह मोबाइल दे रहे है तो कहा से आएगा संस्कारवान संताने आज कि आधुनिक शिक्षा में संस्कार नहीं है जो मानव को मानव नहीं सिर्फ मशीन बना रही है। तिवारी ने आम जनों से अनुरोध किया है कि अपनी संतानों गीता रामायण हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य कराएं मंदिर अवश्य ले कर जाए और उन्हें उनका धर्म से जरुर अवगत कराए। जहा पूरी दुनिया हिन्दू सनातन धर्म को अपना रही है उसके आगे सर झुका रही है वहीं हम कुछ हिन्दू ही अपने धर्म से भटक रहे है।

सभ्य संस्कारवान समाज ही भारत को विश्व गुरु बना सकता है व सनातन धर्म श्रीमदागवत गीता ही धर्मान्तरण लव जिहाद को रोक सकता है इस लिए गीता का पठन पाठन अवश्य करे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here