गोवा : शिरगांव में जात्रा के दौरान मची भगदड़ में 6 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

0
1003
गोवा : शिरगांव में जात्रा के दौरान मची भगदड़ में 6 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

शिरगांव : गोवा के शिरगांव में जात्रा के दौरान मची भगदड़ में 6 की मौत, 30 से ज्यादा घायल….जात्रा के दौरान भगदड़ किस वजह से मची अभी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. भगदड़ में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि ये भगदड़ श्री लैराई जात्रा के दौरान मची है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

इसे भी पढ़ें ;-वनमंत्री कश्यप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हुए शामिल

बताया जा रहा है कि इस आयोजन के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए थे. यात्रा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस की विशेष टीम को भी तैनात किया गया था. भीड़ पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था.

जानिए क्या होती है जात्रा?
इस जात्रा के मौके पर शिरगांव में खास तैयारी की जाती है. इस मौके को खास बनाने के लिए पूरे शिरगांव को सजाया जाता है. इस मौके पर भक्त प्रार्थना के लिए देवी लैराई के मंदिर जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि मोगरा के फूलों की माला माता को बहुत पसंद है, इसलिए इस मंदिर में खास तौर पर मोगरा के फूलों से बनी माला को चढ़ाया जाता है. कई भक्त इस जात्रा के दौरान उपवास करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here