गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक मोहित मल्होत्रा का इस्तीफा, गौरव पांडेय होंगे नए प्रमुख

0
377

नयी दिल्ली: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ??ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गौरव पांडेय अगले साल एक जनवरी से मल्होत्रा के स्थान पर यह पद संभालेंगे।

कंपनी ने कहा कि मल्होत्रा ने नए अवसरों को तलाशने के इरादे से कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 31 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होगा। निदेशक मंडल की मंगलवार को हुई बैठक में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। पांडेय को एक जनवरी, 2023 से कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वह अभी उत्तर क्षेत्र के सीईओ हैं। पांडेय की नियुक्ति को कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here