भोपाल: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 20 जनवरी 2023 को इंदौर से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन इंदौर, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी। बता दें कि 8 रातें और 9 दिनों की यात्रा में मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम एवं मदुरै के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
इसके लिए यात्रियों को 15,500 प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा। इसमें चाय, नाश्ता, भोजन सहित नॉन एसी स्टैंडर्ड होटल में विश्राम करने तक की सुविधा दी जाएगी। पहली बार रेलवे द्वारा ये फैसला यात्रियों की सहूलियत के लिए लिया गया है। बता दें कि इस तरह की सुविधा पहली बार आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को दिया जा रहा है।








