spot_img
HomeBreakingGoogle ने बदले नियम, Deepfakes पर लगेगी लगाम....

Google ने बदले नियम, Deepfakes पर लगेगी लगाम….

नई दिल्ली : गूगल (Google) ने अपने नियम और पॉलिसी में बदलाव किया. अगर आप इन नियमों का नहीं मानेंगे तो आपका ऐप और वेबसाइट सस्पेंड की जा सकती है. गूगल ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि गूगल के नियमों को बायपास करके एआई की मदद से अश्लीलता को बढ़वा दिया जा रहा था. गूगल इस नियम से यूजर्स को एडल्ट वीडियों और फोटो को प्रमोट करने से रोकेगा. गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बनाये गये वीडियो और फोटो बैन कर दिए हैं.

गूगल ने अपने बदले नियमों को 30 मई से लागू करेगा. अपने नये नियमों और नयी विज्ञापन पॉलिसी की मदद से गूगल डीपफेक और एडल्ट विडियोज पर बैन लगायेग. इन नियमों को नहीं मानने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गूगल के अनुसार जो नियमों का उल्लघंन क ऐप या वेबसाइट पर कंटेट डालेगा उस ऐप या वेबसाइट को बिना किसी चेतावनी के सस्पेंड कर दिया जायेगा. ऐसा करने से डीपफेक की घटनाओं में कमी आयेगी.

इसे भी पढ़ें :-रायपुर : शिक्षा मण्डल की हेल्पलाईन पर 65 फोन कॉल का हुआ समाधान

गूगल की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बाजार में एडल्ट कंटेट बनाने वाले टूल आसानी से उपलब्ध हो रहे थे. इन टूलस का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था. इस तरह के ऐप को गूगल के प्ले स्टोर पर अलग-अलग नामों से लिस्ट किया जा रहा था. जिसके कारण गूगल ने अपने से एडल्ट कंटेट के दिखाने के नियमों में बदलाव किया है. गूगल ने उन सर्विस पर भी बैन लगाना शुरू कर दिया है, जो शॉपिंग ऐड के दौरान एडल्ट डीपफेक बनाते हैं.

पिछले दिनों कई सेलेब्रिटी के फर्जी वीडियोज वारयल हुए. जिनपर उन स्टार्स के रिएक्शन के बाद पता चला कि वे वीडियो फेक हैं. जिनके बाद सितारों ने डीपफेक वीडियो और AI के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए सरकार से भी गुहार लगाई थी. AI के जरिए वीडियो बनाने की इजाजत देने के लिए नियम बनाने की मांग की गई थी.

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह का परिवार PM मोदी से मिला, भारत रत्न सम्मान के लिए दिया धन्यवाद…

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img